ब्रेकिंग न्यूज़
सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशो के क्रम में खाद्य तेलों के सर्विलांस अभियान के अंतर्गत जनपद में सर्विलांस अभियान चलाया गया
सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशो के क्रम में खाद्य तेलों के सर्विलांस अभियान के अंतर्गत जनपद में सर्विलांस अभियान चलाया गया

आयुक्त महोदया महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक *08.08.2022* को समस्त जनपद में मिठाई विक्रेताओं की दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुए विभिन्न मिठाइयों के 08 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए।उक्त कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विवेक कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार, श्री विकास कुमार,श्री अनिल कुमार कौशल,श्री मनोज कुमार, श्री राकेश कुमार एवं श्री अशोक कुमार सम्मिलित रहे। डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया की नमूने परीक्षण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई संपादित की जाएगी।