लिव-इन-पार्टनर हत्याकांड में नया खुलासा: फिरोज की हत्या के वक्त साथ थी प्रीति की सहेली, दोनों ने खेला खूनी खेल
लिव-इन-पार्टनर हत्याकांड में नया खुलासा: फिरोज की हत्या के वक्त साथ थी प्रीति की सहेली, दोनों ने खेला खूनी खेल

साहिबाबाद के तुलसी निकेतन में छह अगस्त की देर रात उस्तरे से प्रेमी फिरोज की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। घटना की रात प्रीति के अलावा उसकी महिला दोस्त मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने युवती की लोकेशन भी ट्रेस कर ली है। पुलिस टीम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रीति से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। फिरोज की हत्या में प्रीति शर्मा के साथ उसकी सहेली भी मौजूद थी। रात में जब दोनों का झगड़ा हुआ था तब सहेली ने ही दोनों को समझाने के बजाय विवाद को बढ़ाया। उसने ही प्रीति को उस्तरे से हत्या करने की सलाह दी थी। दोनों रातभर खून से लथपथ फिरोज के शव के साथ रहीं। अगले दिन सुबह 10 बजे दोनों पहले ट्रॉली बैग लेने कौशांबी और आनंद विहार गई थीं लेकिन वहां बड़ा बैग नहीं मिलने की वजह से दिल्ली सीलमपुर चली गईं।
वहां एक दुकान से बड़ा बैग खरीदकर प्रीति वापस कमरे पर आ गई जबकि उसकी सहेली वहीं रुक गई। दिल्ली में प्रीति ने महिला दोस्त के प्रेमी से भी मुलाकात की थी।
पुलिस ने अभी तक मिले साक्ष्य के आधार पर फरार युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि युवती की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिलेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या की पूरी जानकारी सहेली के प्रेमी को भी थी हालांकि घटनाक्रम में उसकी भूमिका कितनी थी इसकी जांच हो रही है।
तीनों ने मिलकर हत्या के कई अहम साक्ष्य छुपाए और सिर्फ प्रीति ही जेल में सजा काट रही है जबकि सहेली और उसका प्रेमी दोनों बाहर फरारी काट रहे हैं। सबूतों के आधार पर अब टीला मोड़ पुलिस सहेली व उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
दरअसल फिरोज के परिजनों ने पुलिस को कई साक्ष्य दिए थे, जिसमें उन्होंने प्रीति व फिरोज के निकाह होने का दावा किया था। इसके बाद पुलिस ने नए स्तर से जांच की। प्रीति के साथ-साथ उसकी सहेली के मोबाइल की लोकेशन भी मौके पर मिली थी। इसी पर पुलिस का शक गहरा गया और जांच में दोनों की एक साथ फोटो भी मिली।
तुलसी निकेतन में छह-सात अगस्त की रात में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रीति (32) ने प्रेमी फिरोज की उस्तरे से गला काटकर हत्या कर दी थी। सात-आठ अगस्त की रात करीब 2 बजे वह फिरोज के शव को ट्रॉली बैग में लेकर गाजियाबाद स्टेशन किसी ट्रेन में रखने जा रही थी लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस को उस पर शक हो गया। महिला सिपाही शिवांगी ने जैसे ही बैग खोला पुलिस के भी होश फाख्ता हो गया। तुरंत प्रीति को दौड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने शादी से इनकार करने पर हत्या की कही थी। घटना के बाद पुलिस ने उसके संभल स्थित कुतुबशेर गांव में संपर्क किया था।