ब्रेकिंग न्यूज़

“चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी व अन्य शहीद सेना अधिकारियों को श्रद्धांजलि”

"चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी व अन्य शहीद सेना अधिकारियों को श्रद्धांजलि"


मुजफ्फरनगर/ चौधरी छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में विमान दुर्घटना में शहीद हुए भारत के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका तथा अन्य अधिकारियों के श्रद्धांजलि हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ नरेश कुमार मलिक के मार्गदर्शन में किया गया l श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रुप से N.C.C., राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों व रोवर रेंजर द्वारा किया गया | डॉक्टर नरेश कुमार मलिक जी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि यह घटना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है तथा सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए l डॉक्टर मेजर विजय कुमार ढाका ने C.D.S. बिपिन कुमार रावत तथा विमान दुर्घटना में शहीद हुए अन्य शहीदों के व्यक्तित्व से परिचित कराते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की l रोवर्स लीडर डॉ हरिओम शर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा ने बताया कि C.D.S. बिपिन रावत एक बहुत बहादुर एवं निडर प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे । फौज में उनकी लोकप्रियता तथा गजब की प्रशासनिक क्षमता कोमल हृदय के साथ दुश्मन को उसी की भाषा में समझाने की रणनीति उनको अन्य सैन्य अधिकारियों से काफी कुछ अलग सिद्ध करती है तथा उनकी लोकप्रियता का कारण बनती है। श्री अभिषेक सिंह तथा डॉ॰ जोनी कुमार ने दुर्घटना पर शोक जताया। श्रद्धांजलि सभा में समस्त शिक्षकगण,रोवर रेंजर एनसीसी व एनएसएस के समस्त वॉलिंटियर्स ने मोमबत्तियां जलाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए I तृतीय श्रेणी कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुधीर कुमार व एनसीसी कैडेट का विशेष योगदान रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!