मुजफ्फरनगर

*दिव्यांग बच्चो ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में दिखायी अपनी प्रतिभा*

*दिव्यांग बच्चो ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में दिखायी अपनी प्रतिभा*

3.12.2024 को विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में दिव्यांग बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रागंण में आयोजित किया गया।। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय डा0 शैलेश जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रशान्त कुमार एवं डा0 राजीव कुमार वाईस चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, द्वारा मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि दिव्यांग बच्चो को सहानुभूति की नही सहयोग एवम प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। इन बच्चो को अभिभावक घर से बाहर निकालकर समाज की मुख्य धारा से जोडने मे अपना सहयोग प्रदान करे। दिव्यांग बच्चो के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ मे निम्न लिखित बच्चे विजेता रहे। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड मे अमन कुमार (सदर) ने प्रथम, अर्पण (शाहपुर) ने द्वितीय, नितिन (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बालिकाओं की 50 मीटर दौड मे पल्लवी (सदर) ने प्रथम, वंशिका (सदर) ने द्वितीय, डॉली (जानसठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चो की बालको की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे अल्तमश (सदर) ने प्रथम, अर्णव (सदर) ने द्वितीय, तथा डॉली (जानसठ) ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चो की बालिकाओ की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे नैना (सदर) ने प्रथम, ईशबा (मोरना) ने द्वितीय, तथा अक्शा (शाहपुर) ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया। अल्प दृष्टिदिव्यांग बच्चो की दौड प्रतियोगिता में कुणाल (मोरना) ने प्रथम, जीशान (सदर) ने द्वितीय, तथा दिव्यांक (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता मे प्राथमिक वर्ग में अर्णव (सदर) ने प्रथम, नैना (सदर) ने द्वितीय ने तथा यश (सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक वर्ग में पूर्वी (सदर) ने प्रथम, मोनिश (मोरना) ने द्वितीय ने तथा विराट (सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिहीन बच्चो की गायन प्रतियोगिता मे अंजली (जानसठ) गौरी (बघरा) ने द्वितीय तथा कुणाल (मोरना) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक से लगभग 200 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरण कर किया गया। श्री संदीप कुमार ने अपनें सम्बोधन में बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को समान रूप से पर्याप्त अवसर देना चाहिए जिससें कि वे भी सामान्य बच्चों की तरह जीवन जी सके। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय/ अभिभावकों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक श्री सुशील कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक मे कार्यरत स्पेशल एजूकेटर श्री संजीव कुमार, श्री आदित्य प्रकाश, रेनू, धर्मेन्द्र स्वरूप जैन, पूनम, अंनगपाल, रामनिवास, इरशाद, राहित शर्मा, प्रमिता, धर्मेन्द्र तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन सुश्री बबीता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!