*थाना खालापार पुलिस द्वारा 2 साईकिल चोर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*
*थाना खालापार पुलिस द्वारा 2 साईकिल चोर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*

कब्जे व निशादेही से चोरी की 10 साइकिल, 01 चाकू नाजायज व 04 मोबाईल फोन बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.10.2024 को थाना खालापार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एमएस प्रोपर्टी के पीछे वाले ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की 10 साइकिल, 01 चाकू नाजायज व 04 मोबाईल फोन बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 79/24 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* साहिबान पुत्र सलीम निवासी ईदगाह के पास खेडा पट्टी ग्राम सूजडू थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* दानिश पुत्र अतीक निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 10 साईकिल।
✅ 04 मोबाईल फोन।
✅ 01 चाकू नाजायज।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों घरो के बाहर खडी साईकिल व ऑटो से मोबाईल चोरी करते है तथा बाद में उन्हे राणा चौक से शामली को जाने वाली सडक पर खेतो में खडा कर देते है हमारे द्वारा पहले चोरी की गयी 09 साईकिल भी वही खडी है। आज हम लोग चोरी की गयी इस साईकिल को छिपाने के लिए जा रहे थे कि आपने हमे पकड लिया।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 मोहित कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 प्रशिक्षु रमित यादव थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 430 हाशिम रजा थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 129 रोहित कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*