*श्री सनातन धर्म सभा भवन में चल रही भव्य श्री राम कथा महोत्सव का हुआ समापन*
*श्री सनातन धर्म सभा भवन में चल रही भव्य श्री राम कथा महोत्सव का हुआ समापन*

श्री सनातन धर्म सभा भवन में श्री राम कथा महोत्सव के आठवें दिवस (जो विश्राम दिवस भी है) के अवसर पर कथा व्यास पंडित बृजेश पाठक जी ने कहा कि भगवान राम अपने भक्त की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं हमारे भक्त का कहीं अनिष्ट ना हो जाए वह हमेशा इसी सोच में लगे रहते हैं इसीलिए लंका के रण क्षेत्र में जब रावण ने विभीषण की पर घातक बाण का प्रहार किया तो भगवान ने सोचा जिन भक्तों के लिए मैंने शरीर धारण किया वन स्वीकार किया पिता एवं पत्नी का वियोग साहा उसी भक्त का मेरे सामने अनिष्ट हो जाए यह मैं नहीं सहन कर सकता और भगवान राम ने स्वयं अपनी छाती पर वह वाण स्वीकार किया ! वाण इतना प्रभावशाली और शक्तिशाली था कि थोड़ी देर के लिए प्रभु श्री राम भी मूर्छित हो गए मूर्छा टूटने पर विभीषण ने कहा हे प्रभु आज हमारे प्राण बचाने के लिए आपने अपने को संकट में डाल दिया !भगवान ने कहा विभीषण हमें अपना भक्त बहुत प्रिय है हम उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं यह प्रभु राम का स्वभाव है !
आज की कथा के मुख्य यजमान श्री शंकर स्वरूप बंसल अध्यक्ष सनातन धर्म सभा द्वारा महाराज श्री का माल्यार्पण एवं तिलक लगा कर स्वागत सम्मान किया गया !
इसके पश्चात स्वागत सम्मान करने की कड़ी में डॉक्टर रमेश चंद्र केडिया रविंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट लक्ष्मी नारायण शर्मा अनिल बंसल प्रवीण अरोड़ा एडवोकेट अंजुल भूषण अनुराग अग्रवाल शोभित गुप्ता अनुराग शर्मा निगम साहब बीएसएनल वाले पुष्पेंद्र जिंदल प्रेम प्रकाश अरोड़ा एडवोकेट संतोष शर्मा श्री सीताराम जी सिद्धार्थ मित्तल अजय तायल जनार्दन स्वरूप गर्ग ईश्वर दयाल अग्रवाल सतीश तायल डॉक्टर देवेंद्र नाथ गुप्ता अजय गर्ग त्रिलोक चन्द गुप्ता प्रवीण गुप्ता नीरज अग्रवाल नवीन गुप्ता प्रदीप मित्तल सर्राफ अमरीश जी आर्यपुरी वाले आदि धर्म प्रेमियों ने महाराज श्री का स्वागत किया !
संचालन श्री अजय कुमार गर्ग द्वारा किया !
सभा के अंत में सनातन धर्म सभा के मंत्री दीपक मित्तल ने महाराज श्री का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया! जिन्होंने 8 दिन निरंतर हमारे सभी धर्म प्रेमी सज्जनों एवं महिलाओं को कथा का श्रवण कराया ! इसके अलावा कथा श्रवण करने वाले सभी धर्म प्रेमी सज्जनोका भी आभार व्यक्त किया ! उन सभी दानदाता धर्म प्रेमी सज्जनों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पण राशि का सहयोग दिया ! पुलिस प्रशासन का भीआभार व्यक्त किया गया जिन्होंने व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया !सनातन धर्म सभा के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से इस श्री राम कथा महोत्सवका आयोजनअत्यंत सफल रहा !
अंत में सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हुए महाराज श्री को अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया जिसे परम आदरणीय बृजेश पाठक जी ने कृपा पूर्वक स्वीकार किया!
दीपक मित्तल
मंत्री
सनातन धर्म सभारजिस्टर्ड
शहर मुजफ्फरनगर