*बीआईटी में भगवन्त ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन,कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल सिंह निर्वाल ने किया*
*बीआईटी में भगवन्त ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन,कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल सिंह निर्वाल ने किया*

हर क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बीआईटी बनेगा प्रशिक्षण केंद्र: डॉ अनिल सिंह चैयरमैन भगवन्त ग्रुप।
क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार रहा है बीआईटी: डा वीरपाल निर्वाल।
भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स संकल्प से सफलता तक निरन्तर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली मना रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों की उपलब्धि को खेलों के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने छात्रों की प्रतिभा तराशने और भारत सरकार के मिशन खेलों इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए भगवन्त ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 7 व 8 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। जिसमे कई राज्यों की 24 कबडडी टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी की टीमों के लिए संस्थान ने पंजीकरण निःशुल्क रखा। बहार की टीमों के लिए खाने व ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल सिंह निर्वाल जी जिला पंचायत अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर, जनपद मुज़फ्फरनगर के क्रीड़ा अधिकारी भूपेन्द्र यादव, संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, जिला पंचायत सदस्य भीष्म सिंह, पूर्व भारतीय कबडडी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ताना, संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता, सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, जीएम. सी.ए. दुष्यंत कुमार, डीन डॉ अजय सिंह डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ कावेन्द्र यादव ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल निर्वाल , स्पोर्ट ऑफिसर भूपेंद्र यादव, संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर , कबडडी कोर्ट पर फीता काटकर एवं विधिवत तरीके से नारियल पूजन के उपरांत टॉस उछालकर कोर्ट पर टीमों के कप्तानों से परिचय करते हुए खेल प्रारंभ करने की अनुमति देते हुए उन्हें सफलता के लिए अग्रिम सुभ कामनाये प्रेषित की। इस कबड्डी मैच में जीतने वाली टीम के लिए 21000 धन राशि उपविजेता टीम के लिए 11000 धन राशि पुरुस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, शुक तीर्थ मंडल अध्यक्ष अरुण पाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरपाल सहरावत, ग्राम प्रधान कासमपुर खोला पंकज प्रधान, देवल ग्राम प्रधान तारा सिंह, निजामपुर ग्राम प्रधान सत्यवीर सिंह, पूठी इब्राहिम पुर ग्राम प्रधानपति व मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक डॉ कावेन्द्र यादव, एड्मिसन प्रभारी डॉ शीतल राजपूत बीआईटी के स्पोर्ट ऑफिसर तनुष देवल, सह स्पोर्ट ऑफिसर दिव्य सिंह, विभागाध्यक्ष गौरव राजपूत इंजीनियर निकुल चौधरी, डॉ विवेक अहलावत डॉ चित्रा शर्मा, कपिल शर्मा, अर्पित शर्मा, रिहाना भट्ट, उर्वशी, सुरजन चौधरी, सूर्यकांत शर्मा। आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।