*मोरना/मुज़फ्फरनगर – पशु आरोग्य शिविर का ब्लॉक् प्रमुख ने किया शुभारम्भ*
*मोरना/मुज़फ्फरनगर - पशु आरोग्य शिविर का ब्लॉक् प्रमुख ने किया शुभारम्भ*

पशु आरोग्य शिविर मे पशुओं की बीमारियो व बचाव की दी जानकारी
गांव भिड़ाहेड़ी गांव में पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक् स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुओं को होने वाली बीमारी उनके उपाय व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पालकों दी गई
मुज़फ्फरनगर जिले के मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गांव भिड़ाहेड़ी मे बुधवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी द्वारा गाय को गुड़ खिलाकर व फीता काटकर किया गया। गो पूजन करने के पश्चात शिविर में आए पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा जारी योजनाओं जैसे पशुधन बीमा, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड कृत्रिम गर्भाधान, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, नेशनल लाइव स्टॉक मिशन, व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर मे पशुओं को पंजीकृत किया गया जिनकी चिकित्सा की गई।*
*इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ.हरेंद्र कुमार ने कहा की कृषि भूमि मे अत्यधित पेस्टीसाइड डालने से हरे चारे मे उसका प्रभाव आता है। चारे व बदलती जलवायु के कारण पशुओं मे बाँझपन बढ़ रहा है। हमें पशुओं की विशेष देखभाल करनी होगी। डॉ सुनील कपूर ने पशु बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी उसका डॉ. कम पशु चिकित्सा अधिकारी मोरना, डॉ. रवि दीप सिंह, विजय कुमार, फार्मेसीस्ट अनिल कुमार,विनोद कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी विजय कुमार,रजनीश यादव आदि मौजूद रहे।*