नई मंडी पुलिस का लगातार गुड वर्क जारी,”हाईवे पर लिफ्ट देकर यात्रियों से लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश”*
नई मंडी पुलिस का लगातार गुड वर्क जारी,"हाईवे पर लिफ्ट देकर यात्रियों से लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश"*

थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 19.09.2021 की रात्रि को अज्ञात कार सवार व्यक्तियों द्वारा जानसठ पुल से वादी श्री इशाक निवासी बिहारी थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर व उनके भतीजे को लिफ्ट दी गयी थी तथा सुनसान रास्ते पर उनके साथ लूट करके छोड दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 24.11.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनावरण करते हुए लिफ्ट देकर यात्रियों से लूट करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों को बिलासपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* शादाब पुत्र मौहम्मद गजनवी निवासी नगला तासी थाना कंकरखेडा, मेरठ।
*2.* शाहरुख पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी-*
*1.* 04 हजार रुपये नकद- (लूट हुए एंव उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित)
*2.* 01 मोबाइल फोन-रेडमी ब्रॉड
*अपराध कारित करने का तरीका-* गैंग के सदस्य रात्रि के समय हरिद्वार, रुडकी, मेरठ व मुजफ्फरनगर के क्षेत्र छपार व खतौली स्थित हाईवे पर कार के माध्यम से लोगों को लिफ्ट देते थे तथा लूट-पाट करके यात्रियों को सुनसान स्थान पर छोड कर फरार हो जाते थे।
*नोट-* स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*