मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर की इंपल्स एकेडमी के छात्रों का जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर की इंपल्स एकेडमी के छात्रों का जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

गांधी कॉलोनी स्थित इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर
श्री ए पी मुदगल ने बताया कि संस्थान के छात्र अक्षत ने जेईई मेंस 2023 में 99.85 परसेंटाइल लाकर संस्थान और माता-पिता को गौरवान्वित किया है! अक्षत का बचपन से ही सपना आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने का है! अक्षत ने अपनी इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों फिजिक्स के
ऐ पी मुदगल केमिस्ट्री के रवि चौधरी और मैथ्स के शिक्षक संजीव शर्मा का आभार व्यक्त किया है संस्थान के ही अन्य छात्रों ईशान , प्रफुल्ल, हार्दिक और कार्तिक ने भी क्रमश: 99.58 , 98.4 ,97.2 और 95.5 परसेंटाइल लाकर जेईई मेंस सफलता प्राप्त की है। सभी सफल छात्रों का कहना है कि एकेडमी में जिले के प्रथम डिजिटल प्लेटफार्म स्मार्ट क्लासेस का सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा। साथ ही साथ उच्च स्तरीय अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही जेईई जैसी उच्च स्तरीय कठिन परीक्षा में भी सफलता मिली! आज इसी शुभ अवसर पर इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर ने मेधावी और आर्थिक रूप से असमर्थ छात्रों के लिए 100% स्कॉलरशिप की भी घोषणा की जिसका टेस्ट 8 मई को कराया जाएगा, ताकि अन्य होनहार छात्र भी आने वाले सालों में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करें। इंपल्स एकेडमी के शिक्षकों का अगला टारगेट नीट में अंडर 50 और आईआईटी में अंडर 100 रैंक लाने का है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!