अपराध

24 घण्टे के अन्दर अभियोग का अनावरण, 5 लाख रुपये बरामद”

"24 घण्टे के अन्दर अभियोग का अनावरण, 5 लाख रुपये बरामद"

थाना फुगाना, जपनद मुजफ्फरनगर

*ड्राइवर ने पैसे हडपने के लिए पुलिस को दी थी लूट की झूठी सूचना*

अवगत कराना है कि दिनांक 30.10.2021 को क्लैक्शन के पैसे (कुल 05 लाख 85 हजार रुपये) लेकर ड्राइवर सलमान वापस आ रहा था, *थानाक्षेत्र फुगाना में ड्राइवर द्वारा फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी गयी*, थाना फुगाना पुलिस द्वारा जांच में लूट की घटना प्रकाश में नही आयी। गाडी के मालिक द्वारा ड्राइवर के विरुद्ध अभियोग (CN- 90/21 US- 406 IPC) पंजीकृत कराया गया था।

आज दिनांक 31.10.2021 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए 05 लाख रुपये अभियुक्त के घर से बरामद किये गये, *अभियुक्त द्वारा अपने मालिक के पैसे हडपने के लिए लूट की फर्जी साजिश रची गयी थी*।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* सलमान पुत्र कलाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
*1.* 05 लाख रुपये – CN- 90/21 US- 406 IPC से सम्बन्धित।
*2.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!