अपराधउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयसामाजिक

*फर्जी कॉल सैन्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो का डॉटा ऑनलाईन प्राप्त कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना खालापार पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*

*फर्जी कॉल सैन्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो का डॉटा ऑनलाईन प्राप्त कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना खालापार पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*

अपर पुलिस महानिदेशक , मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के0 मिश्रा एवं थाना प्रभारी खालापार के कुशल नेतृत्व में थाना खालापार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण- अवगत कराना है कि साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायत हेतु देश भर में “प्रतिबिम्ब एप्प” चल रही है। जिसको नियमित रूप से चैक किया जाता है पूर्व में पूणे में किसी व्यक्ति द्वारा 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी गयी जिसकी जांच गोपनीय रूप से की जा रही है एवं घटना के सम्बन्ध में थाना खालापार पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। दिनांक 25.08.2025 को मुखबिर द्वारा थाना खालापार पुलिस को सूचना दी गयी कि मेरठ रोड पर जेड0के0 काम्पलेक्स बिल्डिंग में स्काई लाईन के नाम से एक फर्जी कॉल सेन्टर चल रहा है जोकि लोगो का डॉटा ऑनलाईन प्राप्त कर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का काम करता हैं सूचना पर विश्वास करते हुए थाना खालापार पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा जांच की गयी तो 02 व्यक्तियों द्वारा 01 फर्जी कॉल सेन्टर चलाया जा रहा था जिसमें लोगो को कॉल करके फर्जी कॉल सेन्टर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने का काम किया जाता हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के सिम, लैपटॉप, फर्जी प्रपत्र, क्यूआर कोड आदि बरामद किये गये हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* आहद पुत्र वसीम अहमद निवासी म0न0 854/103 अम्बा विहार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* जुबेर पुत्र गुलजार अहमद निवासी म0न0 922 सरवट थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 152/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66 सी आईटी एक्ट थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
✅ 15 जियो सिम के रेपर
✅ 08 सिम जियो कम्पनी
✅ 01 सिम एयरटेल कम्पनी
✅ 04 आईडी कार्ड अलर्ट फैसिलिटी सर्विस अलग अलग नाम से
✅ 03 EXTENSIVE SERVICES के लैटर
✅ SKYLINE GROUP OF INDUSTRIES के 45 विजिटिंग कार्ड
✅ AGREEMENT FOR RECRUITMENT SERVICES के दस्तावेज कुल 05 वर्क
✅ 06 अदद मोहर भिन्न-भिन्न नामो की
✅ 17 रजिस्ट्रर काँलिंग हिस्ट्री
✅ 02 बहीखाता रजिस्ट्रर
✅ 03 लेपटाप भिन्न-भिन्न कम्पनियो के
✅ 20 अदद मोबाईल भिन्न-भिन्न कम्पनियों के
✅ 02 क्यूआरकोड
✅ 02 अदद सर्टीफिकेट जडे हुए

*पूछताछ का विवरण-*
*1.* कॉल सेण्टर में काम करने वाली 16 महिलाओं से पूछताछ की गयी तो उन सभी ने एक स्वर में बताया कि हमें नही पता था कि यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है हमें आहद व जुबैर के द्वारा 7-8 हजार रूपये महीना सैलरी के रूप में मिलते है। आहद व जुबैर के द्वारा हमें लोगो के नम्बर उपलब्ध कराये जाते है तथा हमसे अलग-अलग कम्पनी की एचआर बनकर बात करने के लिए कहा जाता है। तथा हम लोग लोगो से वहां के लोकल बनकर बात करते है। जैसे कोई व्यक्ति पुणे से है तो हम लोग उससे पूणे का रहना वाला बनकर बात करते है। हम लोगो को यह कहकर कि सोल्यूसन विमान नगर वोरटैक्स हडपसर कैप्टा प्राइवेट कम्पनी पूणे स्टेशन पर भेज रहे थे कि आप लोगो की इण्टरव्यू कॉल लगी है। तथा सभी महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे द्वारा उपयोग किये जा रहे नम्बर हमारी ही आई डी कार्ड पर इन दोनो द्वारा निकलवाये गये हैं हम सभी पूर्णरूप से पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार है।
*2.* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हमें एक व्यक्ति को कॉल करने का ढ़ाई से पांच हजार रूपये मिलते है कालिंग डाटा हम लोग इण्टरनेट के माध्यम से विभिन्न वेबसाइट से प्राप्त कर लेते है। वेबसाइट की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए हम लोग विभिन्न कम्पनियों के फर्जी डाक्यूमेण्ट तैयार कर लेते है तथा डेटा मंगा लेते हैं हमारे पास इस कॉल सेन्टर के वैध डाक्यूमेण्ट नही है। हम लोग ऐसे ही कॉल सैन्टर चला रहे थें। अभियुक्तगण द्वारा फर्जी रूप से कॉल सेन्टर चलाये जाने व लोगो के साथ ठगी करने को स्वीकार किया गया है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 398 मौ0 वकार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1778 विनोद कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 147 सोनू कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1265 राहुल कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*8.* म0का0 1039 मुस्कान थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!