अंतर्राष्ट्रीयताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

रूस में ‘गनपाउडर’ की फैक्टरी में हुआ बड़ा विस्फोट, 16 लोगों की मौत

रूस में ‘गनपाउडर’ की फैक्टरी में हुआ बड़ा विस्फोट, 16 लोगों की मौत

मॉस्को। रूस में ‘गनपाउडर’ की एक फैक्टरी में विस्फोट होने और आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आपात स्थिति संबंधी मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट मॉस्को से लगभग 270 किलोमीटर (लगभग 167 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित रियाजान क्षेत्र में स्थित ‘एलास्टिक’ फैक्टरी में हुआ। अधिकारियों ने पहले बताया था कि विस्फोट में सात लोगों की मौत हुई है और नौ लोग लापता हैं, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने घोषणा की कि सभी लापता लोगों की मौत हो गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि 170 आपात सेवा कर्मी और 50 वाहन मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उसने बताया कि उत्पादन प्रक्रिया के दौरान अज्ञात विफलता के कारण यह विस्फोट हुआ।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!