किड्जी स्कूल (जानसठ रोड) पर 300 लोगों को कोरोना का किया गया टीकाकरण
किड्जी स्कूल (जानसठ रोड) पर 300 लोगों को कोरोना का किया गया टीकाकरण

मुजफ्फरनगर 11 अगस्त 2021, किड्जी जानसठ रोड के प्रबंधक डॉ रजत जिंदल ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग व किड्जी प्ले-स्कूल के सम्मिलित प्रयास से आज तीसरे covid-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में आज करीब 300 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी नें किया व स्कूल प्रशासन को अति सुन्दर व्यवस्था के लिए बधाई दी।
स्कूल की सेंटर हैड श्रीमती प्रियंका जिंदल ने बताया कि आज स्कूल पर 300 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 230 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 70 लोगों को दूसरी Covaxin की डोज लगाई गई।
डॉ रजत जिन्दल ने बताया कि किड्जी जानसठ रोड स्कूल का निरंतर प्रयास रहता हैं कि वह सभी सामाजिक सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाते रहे तथा आगे भी कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित किए जाते रहेंगे। कैम्प के सफल आयोजन के लिए डॉ रजत ने स्वास्थ्य विभाग, कोरोना टीकाकरण संयोजक डॉ गीतांजलि, समस्त वैक्सीनेशन स्टाफ व स्कूल स्टाफ को धन्यवाद दिया।