*थाना खतौली पुलिस द्वारा गुम हुई बच्ची को 2 घण्टे के अन्दर तलाश कर परिजनों को किया गया सुपुर्द, परिवार में आई खुशियों की लहर*
*थाना खतौली पुलिस द्वारा गुम हुई बच्ची को 2 घण्टे के अन्दर तलाश कर परिजनों को किया गया सुपुर्द, परिवार में आई खुशियों की लहर*

दिनांक 23.01.2025 को जब्बार पुत्र शरीफ निवासी तसंग थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को सूचना दी गयी कि वह अपनी 06 वर्षीय पुत्री के साथ खतौली बैंक में आए थे जहाँ से उनकी बच्ची अचानक गुम हो गयी है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश शर्मा द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा सभी को तत्काल बच्ची को तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी एवं आसपास गहनता से जानकारी की गयी । थाना खतौली पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप 02 घंटे के अन्दर उक्त बच्ची को बैंक से करीब 01 किलोमीटर की दूरी पर सकुशल बरामद कर उसके पिता श्री जब्बार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । बच्ची के सकुशल पाकर बच्ची के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा उनके द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*