मुजफ्फरनगर

डा.तुलसी भारद्वाज ने जनपद मुजफ्फरनगर का बढ़ाया गौरव, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा डा.तुलसी भारद्वाज को नारी टुडे अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित

डा.तुलसी भारद्वाज ने जनपद मुजफ्फरनगर का बढ़ाया गौरव, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा डा.तुलसी भारद्वाज को नारी टुडे अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित


जनपद मेरठ में जागरण इंटेक्स्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ.अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय) द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के खास शख्सियत की महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमे डा तुलसी भारद्वाज को नारी टुडे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। वे मुजफ्फरनगर के ग्राम रोहाना से संबंध रखती है और वर्तमान में सरदार पटेल विश्विद्यालय, मेरठ में वैज्ञानिक तथा भाजपा पश्चिम क्षेत्र उत्तरप्रदेश की टीम में भी है।
सामाजिक उत्थान के लिया सक्रिय न्यू एज मोबिलाइजेशन नामक संस्था की संथापक भी है। डा अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री हैं तथा वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में वर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री हैं
इस कार्यक्रम में यहां उन महिलाओं का सम्मान किया गया जो अलग-अलग क्षेत्र में अपने सराहनीय कार्य से न केवल लोगों के लिए मिसाल बन रही हैं, बल्कि देश के विकास में भी सहयोग कर रही हैं। ये सफल एजुकेशनलिस्ट, आंत्रप्रेन्योर्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और सोशल वर्कर बनकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, स्पेशल गेस्ट एडीए वीसी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, SDM निधि डोडवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज पुष्कर आदि ने शामिल होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। डा तुलसी भारद्वाज को उनके शिक्षा एवम सामाजिक कार्य क्षेत्र के लिए यह सम्मान दिया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर वासियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण गौरवान्वित करने वाला है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!