हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत, कप्तान बाबर आजम को छू गया भारतीय फैंस का प्यार
हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत, कप्तान बाबर आजम को छू गया भारतीय फैंस का प्यार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी हैदराबाद पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम भी किए गए और उन्हें सुरक्षित बस तक पहुंचाया गया।
बता दें कि, हैदराबाद एयरपोर्ट पर बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के फैंस उनका नाम लेकर चिल्लाते नजर आए। फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम लेकर नारे लगा रहे थे। बाबर आजम अपने इस स्वागत से अभिभूत हो गए जिसके बाद उन्होंने फैंस का धन्यवाद भी किया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने फैंस की ओर हाथ हिलाकर और मुस्कुराहट ले फैंस का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कई फैंस ‘बाबर भाई’ कहकर चिल्ला रहे थे।
पाकिस्तान के इस दल में 18 खिलाड़ी और 13 खिलाड़ी सहायक कर्मी शामिल थे। बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस बीच उनका आखिरी अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। इससे तीन बाद वे 6 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ करेंगे।