सामाजिक

सड़क किनारे कपल को मिला बच्चा, बिल्ली समझ ले आए घर, बोतल से पिलाता रहा दूध, कुछ दिनों बाद…

सड़क किनारे कपल को मिला बच्चा, बिल्ली समझ ले आए घर, बोतल से पिलाता रहा दूध, कुछ दिनों बाद...

देश-दुनिया में लोग अक्सर कुत्ते-बिल्लियों को पालते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे जीव हैं जो लोगों के घरों में नजर आ सकते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे पशु-प्रेमी लोग भी होते हैं, जो सड़क किनारे बेसहारा पड़े जीवों को देखकर तड़प जाते हैं और उन्हें अपने घर उठा लाते हैं. इनमें से कभी कोई पपी होता है तो कोई नन्हीं सी बिल्ली. लेकिन कई बार इन्हें सही से पहचान न पाने के कारण खतरनाक जानवर भी घर आ जाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कभी कोई अपने घर कुत्ते का बच्चा समझकर लोमड़ी या भेड़िया को ला देता है तो कभी कोई बिल्ली की जगह तेंदुआ, चीता जैसे जीवों को पालने लगता है. ये जीव इंसानों के लिए खतरनाक भी होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार सड़क किनारे पड़ी बिल्ली को उठाकर अपने घर ले आता है. धीरे-धीरे बिल्ली का ये बच्चा अपनी रंगत दिखाता है.

इसकी हरकतें तो सामान्य बिल्लियों की तरह ही लगती हैं, लेकिन धीरे-धीरे जब ये बड़ा होता है तो पता चलता है कि असल में ये बिल्ली नहीं है, बल्कि सर्वल (Serval Cat) है. इतना ही नहीं, सामान्य बिल्लियों से इसका आकार भी काफी बड़ा है. दरअसल, ये तेंदुआ, चीता, बाघ की प्रजाति वाले जंगली बिल्लियों में से एक है. लेकिन इंसानों से इसका जुड़ाव काफी गहरा है, जिससे ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये मासूम बच्ची के साथ-साथ उसके मां-बाप और भाई से भी काफी फ्रेंडली है.

परिवार के सभी सदस्यों को ये अपना चुका है. यहां तक कि छोटी सफेद बिल्ली को भी. हालांकि, इस तरह के जानवर को पालना खतरनाक साबित हो सकता है. इस वीडियो को एनिमल लव स्टोरीज (animallovestorieshn) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं 49 हजार लोगों ने लाइक किया है. सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये बंगाल कैट है, न कि घरेलू बिल्ली. इसे जंगल में वापस छोड़ देना चाहिए. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बिल्ली सड़क किनारे पड़ी थी, लेकिन पहले से ही शूटिंग के लिए कैमरा तैयार था? कई लोगों ने नसीहत दी है कि इसे पालना खतरनाक है.

.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!