सामाजिक

मरने के कगार पर था बंदर, घर ले आई महिला, बच्चे की तरह पाला-पोसा, अब बन चुका है पूरा इंसान!

मरने के कगार पर था बंदर, घर ले आई महिला, बच्चे की तरह पाला-पोसा, अब बन चुका है पूरा इंसान!

दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग होते हैं. कुछ लोगों को पौधों से ज्यादा लगाव होता है, तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें जानवरों से लगाव रहता है. आपने अक्सर ऐसे लोगों को घर में कुत्ते-बिल्लियां और पक्षी पाले हुए देखा होगा. हालांकि किसी के घर में बंदर पला हुआ शायद ही आपने कभी देखा हो.

आपने लोगों को घर में कुत्ते-बिल्ली को पालते हुए देखा होगा. हालांकि दुनिया में सबसे होशियार जानवरों में से एक अगर बंदर को कोई पाले, तो वो बिल्कुल इंसानों की तरह ही रहते हैं. आप इस वीडियो में खुद ही देख लीजिए. महिला ने एक बेसहारा बंदर को पनाह दी और उसे बच्चे की तरह पालने लगी. फिर बंदर ने जो वफादारी दिखाई, उसे देखकर आप मुस्कुरा देंगे.

बंदर को बच्चे की तरह पाला
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला को एक बंदर रास्ते में बहुत ही बुरी स्थिति में मिलता है. वो उसे वहां से उठाकर अपने घर ले आती है. बंदर को नहलाती है, साफ करती है और बच्चों की तरह उसका ख्याल रखती है. धीरे-धीरे बंदर भी उसके साथ इंसानों की तरह रहना सीख जाता है और सफाई से लेकर खाना बनाने जैसे काम तक में उसकी मदद करता है. बाज़ार से सब्ज़ियां लेने और मोबाइल देखने में भी वो बिल्कुल परफेक्ट हो जाता है. उसकी हरकतें कहीं से भी बंदरों वाली नहीं लगती हैं.

लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rajputroyal_143 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने महिला की तारीफ की है और कहा है कि उसने बंदर को बिल्कुल इंसान बना दिया. एक यूज़र ने कहा कि इसे बचाकर उन्होंने बड़े ही पुण्य का काम किया है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!