सामाजिक

बाइक पर जा रही महिला का लटक रहा था पल्लू, लड़की ने आवाज़ देकर टोका, भाभी जी ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर लोटपोट हो रहे लोग

बाइक पर जा रही महिला का लटक रहा था पल्लू, लड़की ने आवाज़ देकर टोका, भाभी जी ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर लोटपोट हो रहे लोग

सोशल मीडिया वो जगह है जहां हमें हर तरह के वीडियो और खबरें सुनने और देखने को मिल जाती हैं. कभी ऐसे वीडियो वायरगल होते हैं जिन्हें देख हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते तो कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देख हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा. ये वीडियो एक लड़की और एक महिला का है, जिसमें दोनों के बीच एक मजेदार बातचीत को दिखाया गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और पुरुष बाइक पर बैठे जा रहे हैं. तभी उनके पीछे से स्कूटी पर आ रही एक लड़की बाइक पर बैठी महिला को तेज़ से आवाज़ लगाते हुए बोलती है, भाभी जी पल्लू-पल्लू… तो भाभी जी मस्त अंदाज़ में हंसते हुए जवाब देती हैं, 1500 का है… 1500 का है… तो लड़की कहती है…अरे लटक रहा है वो बोल रहे हैं…तो देखा आपने कैसे महिला ने लड़की की बात का मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया. जबकि वो लड़की महिला के लटक रहे पल्लू को लेकर उन्हें सावधान कर रही थी, ताकि कहीं उनका पल्लू बाइक के पहिए फंस न जाए और उनके साथ कोई दुर्घटना हो. लेकिन महिला इस बात को समझ नहीं पाई और उन्होंने मजेदार जवाब दे दिया.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!