सामाजिक

बच्चे पैदा करो, मिलेंगे 62 लाख रुपये’, कंपनी दे रही है ऑफर, बनाया है इसके लिए अलग से बजट!

बच्चे पैदा करो, मिलेंगे 62 लाख रुपये', कंपनी दे रही है ऑफर, बनाया है इसके लिए अलग से बजट!

दुनिया बहुत बड़ी है और यहां पर अलग-अलग देशों की अपनी समस्याएं हैं. कोई आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है तो किसी की समस्या ये है कि संसाधनों के मुकाबले यहां जनसंख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि दुनिया में आज भी ऐसे तमाम देश हैं, जहां बच्चों की कम जन्मदर समस्या बनी हुई है. एक ऐसे ही देश दक्षिण कोरिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी लोगों को शानदार ऑफर दे रही है.

The Booyoung Group नाम की इस कंपनी की चर्चा खूब हो रही है, जो अपने कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर इनाम के तौर पर पैसे ऑफर कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये कोई एक बार का ऑफर नहीं है. हर बार बच्चे के जन्म पर कंपनी 62 लाख रुपये का इनाम कर्मचारी को देगी. इस इंसेटिव के बारे में जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं लेकिन कंपनी का कहना है कि वो इससे जनसंख्या को बढ़ावा देना चाहते हैं.

सभी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
कंपनी की एक प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि कंपनी में जिस भी कर्मचारी के घर में बच्चा पैदा होगा, उसे 100 मिलियन कोरियन वॉन यानि करीब 62.34 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने अलग से बजट बना रखा है, जो 43.6 करोड़ रुपये का है. साल 2021 तक अब तक कंपनी 70 बच्चों के जन्म पर पैसे दे चुकी है. ये फायदा पुरुष और महिला, दोनों ही कर्मचारियों को मिलेगा. कंपनी के चेयरमैन ली जूंग कियुन ने कहा है कि इस आर्थिक मदद से कर्मचारियों को बच्चे पालने में मदद मिलेगी और वे ज्यादा से ज्यादा से बच्चे पैदा करेंगे.

कंपनी रखती है एम्प्लॉयीज़ को सिर-आंखों पर
इस फैसले का मकसद दक्षिण कोरिया में घट रही जन्म दर को बढ़ाना है. दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर वाले साउथ कोरिया में बर्थ रेट 0.78 है, जो स्टैटिक्टिक्स कोरिया के मुताबिक और भी घटेगा. कंपनी इस तरह की स्कीम के ज़रिये लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इतना ही नहीं तीन बच्चों वाले कर्मचारियों को किराये के घर और 1.8 करोड़ रुपये में से एक को चुनने की सुविधा मिलेगी. कंपनी इसके लिए 2 लाख 70 हज़ार घर बना चुकी है.

.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!