*अपर निदेशक सहारनपुर मंडल के द्वारा जिला चिकित्सालय,महिला चिकित्सालय सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का किया गया निरीक्षण*
*अपर निदेशक सहारनपुर मंडल के द्वारा जिला चिकित्सालय,महिला चिकित्सालय सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का किया गया निरीक्षण*



मुज़फ़्फ़रनगर – 19 नवंबर 2025* चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सहारनपुर मण्डल के अपर निदेशक डॉ. रामानन्द द्वारा आज जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय मुज़फ़्फ़रनगर, जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ़्फ़रनगर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, मुज़फ़्फ़रनगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, औषधि भंडारण, प्रसूति सेवाओं, आपातकालीन सेवाओं, स्वच्छता व्यवस्था, वार्ड प्रबंधन, लैब सेवाओं एवं टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया भी अपर निदेशक के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने मण्डलीय अधिकारी को जनपद में संचालित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति, उपलब्धि तथा प्रगति की जानकारी दी।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय वर्मा को जिला चिकित्सालय की व डॉ आभा शर्मा को जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ तथा सुचारु बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने, अस्पताल परिसर की स्वच्छता को प्राथमिकता देने, मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने तथा विभागीय मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से सक्रिय रखने के निर्देश प्रदान किए गए।
अपर निदेशक ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं गुणवत्ता बनाए रखें तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
