मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..
मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..

चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन………
चौधरी छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय ‘महिला सशक्तिकरण बिना स्वालंबन के संभव नहीं है’ का आयोजन किया गया l इसके अलावा एक पोस्टर प्रतियोगिता जिसमें घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, सेफ अनसेफ टच, पोक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा महिला हेल्पलाइन आदि मुख्य विषय रहेl इन प्रतियोगिताओं में छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I पोस्टर प्रतियोगिता में अपर्णा शर्मा (बीएससी एजी V सेमेस्टर )प्रथम स्थान, राणा कुमार (बीएससी एजी III सेमेस्टर) द्वितीय स्थान, नीतीश कुमार (बीएससी एजी III सेमेस्टर) तीसरा स्थान तथा प्रयाग शर्मा (बीएससी एजी V सेमेस्टर) चतुर्थ स्थान प्राप्त किया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ हरिओम शर्मा (रोवर्स लीडर), श्री अभिषेक सिंह (कार्यक्रम अधिकारी रा॰ से॰ यो॰ इकाई-१), डॉ॰ जॉनी कुमार (कार्यक्रम अधिकारी रा॰ से॰ यो॰ इकाई-३) तथा डॉ॰ दुष्यंत कुमार ने सामूहिक रूप से किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवांगी,अपर्णा मोहनी, आरुषि, शिवम, मोहसिन, विक्रांत तथा सुशील आदि का विशेष योगदान रहा l