रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर ‘कुटुंब’ द्वारा मासिक गौ सेवा का किया गया आयोजन
रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर 'कुटुंब' द्वारा मासिक गौ सेवा का किया गया आयोजन

आज 2 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रात: रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर ‘कुटुंब’ के सदस्यों द्वारा मासिक गौ सेवा के कार्यक्रम का आयोजन नई मंडी स्थित गौशाला पर किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा हरे चारे, चोकर व अन्य खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था की गई और सभी सदस्यों ने अपने हाथों से गौ माता की सेवा की।
रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब के अध्यक्ष रो. डॉ रजत जिंदल ने बताया कि अनेको सार्वजानिक सेवाओं के साथ गौ माता की मासिक सेवा क्लब के सदस्यों द्वारा स्थायी प्रकल्प के रूप में अपनाया गया है जो पिछले कई महीनों से निरंतर चल रही हैं। डॉ रजत ने बताया कि सिर्फ शहर ही नहीं अपितु अन्य गौशाला जैसे देवबंद आदि में भी क्लब सेवा प्रदान कर चुका हैं। उन्होने बताया कि आज की तिथि भी विशेष है क्योंकि श्राद्ध पक्ष भी चल रहा है व एकादशी का दिन भी हैं।
इस कार्यक्रम के संयोजक रो. कपिल बंसल व रो. पंकज सिंहल जी रहे। कार्यक्रम में रो. सचिन महेश्वरी, रो. मुकेश गोयल, रो. श्याम गुप्ता, रो. नीरज अग्रवाल, रो. निशांत कुच्छल, रो. मुकेश बिंदल, रो. वैभव जैन, रो. अभिषेक अग्रवाल, रो. संजय अग्रवाल एवम आदित व शाश्वत जिंदल आदि बच्चों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब सचिव रो. निशांत गर्ग ने सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य में प्रतिभागी बनने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के उपरांत सभी साथियों ने चाय का आनंद लिया व कल होने वाली कुटुंब की रसोई की चर्चा की।