*बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का किया गया दौरा,बीएसए लगातार फील्ड में रहकर बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु स्कूलों का करते हैं निरीक्षण*
*बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का किया गया दौरा,बीएसए लगातार फील्ड में रहकर बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु स्कूलों का करते हैं निरीक्षण*

दिनांक *04 फरवरी, 2025* को बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड चरथावल के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया‚ निरीक्षण के दौरान निम्न स्थिति पाई गई-
1- प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के निरीक्षण के समय प्रातः 10:35 पर विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। कुल पंजीकृत 165 बच्चों के सापेक्ष 135बालक-बालिकाएं उपस्थित मिली। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। सभी बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए। विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित है, कक्षा – कक्ष एवं विद्यालय परिसर साफ स्वच्छ पाए गए। प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय संबंधी अन्य गतिविधियों में रुचि ली जा रही है। मध्याह्न भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। विद्यालय में बालक- बालिकाओं के लिए पृथक पृथक शौचालय एवं स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल एवं हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में है।
2- प्राथमिक विद्यालय चरथावल नंबर 2 के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। पंजीकृत 243 बच्चों के सापेक्ष 180 बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है। मध्याह्न भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गये। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग हो रहा है, बालक बालिका शौचालय व स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल एवं हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में है।