*जनपद मुजफ्फरनगर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर तत्काल संज्ञानः – मंत्री कपिल देव ने प्रदूषण नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक निर्देश*
*जनपद मुजफ्फरनगर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर तत्काल संज्ञानः - मंत्री कपिल देव ने प्रदूषण नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक निर्देश*


मुजफ्फरनगर 13 दिसंबर 2025 जनपद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अत्यंत चिंताजनक स्तर (400) पर पहुँच जाने के गंभीर विषय का संज्ञान लेते हुए, आज माननीय मंत्री श्री कपिल देव ने लखनऊ स्थित अपने शासकीय आवास पर तत्काल एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। इस बैठक में मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सदस्य सचिव, संजीव कुमार सिंह, को मुजफ्फरनगर की वर्तमान प्रदूषित वायु स्थिति से विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
राज्यमंत्री कपिल देव ने बलपूर्वक यह बात रखी कि इस विकट वायु प्रदूषण के कारण सामान्य जनजीवन पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और आम जनमानस को श्रास संबंधी एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।
संजीव कुमार सिंह के समक्ष, मंत्री ने मुजफ्फरनगर में वायु प्रदूषण के कारणों की गहन समीक्षा करने और इस पर नियंत्रण पाने हेतु एक सुदृढ़ तथा त्वरित कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने विभाग को स्पष्ट आदेश दिए कि वह वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए तत्काल प्रभाव से सभी आवश्यक एवं उचित कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करे। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रदूषणकारी गतिविधियों पर कठोर अंकुश लगाया जाए और जनहित में प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का सख्ती से पालन करवाया जाए।
मंत्री कपिल देव ने आशा व्यक्त की कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग इस गंभीर स्थिति की तत्कालिकता को समझते हुए अविलंब कार्रवाई करेगा, जिससे मुजफ्फरनगर के निवासी स्वच्छ वायु में श्वास ले सके।

