मुजफ्फरनगर

**न्यायालय द्वारा विधिक साक्षरता हेतु छात्राओं को किया गया जागरूक*

**न्यायालय द्वारा विधिक साक्षरता हेतु छात्राओं को किया गया जागरूक*

मुजफ्फरनगर – 17 अप्रैल 2025 को मान्य जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती रीना पवार एवं थाना प्रभारी थाना ए एच टी मुजफ्फरनगर सर्वेश कुमार एवं वरिष्ठ समाजसेवी विकास पवार का विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अंग वस्त्र एवं वेज लगाकर सम्मान किया और आए हुए अतिथि का स्वागत किया मुख्य अतिथि ने छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया एवं उनके माता-पिता के किसी भी प्रकार के विवाद न्यायालय में प्रचलित है लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करने को जागरूक किया मान्य न्यायालय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कोई व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय तीन लाख से कम है विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे व्यक्ति को अपने विवाद के लिए निशुल्क अधिवक्ता विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलता है आगामी 10 में को लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने मिशन शक्ति के तहत नारी शक्ति नारी सम्मान नारी स्वावलंबन विषय पर चर्चा करते हुए सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर महिला हेल्पलाइन 1090 पुलिस प्रशासन 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में जागरूक किया विशिष्ट अतिथि रीना पवार ने बालिकाओं को यौन उत्पीड़न एवं बाल संरक्षण आदि विषय पर विस्तार से जागरूक किया एवं बालिकाओं को कहा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो किसी भी अपराध को खत्म करने के लिए समाज में जागरूक होना बहुत आवश्यक है वरिष्ठ समाजसे वे विकास पवार ने बालिकाओं को प्रेरणा स्वरूप अनेक उदाहरण देकर जागरूक किया एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन परलीगल वॉलंटर गौरव मालिक ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथि का विद्यालय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया एवं ऐसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय में समय-समय पर आयोजित करने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम को सफल बनाने में परलीगल वालंटियर धनीराम जी शिक्षक गण आदि लोग उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!