*चौ.छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया*
*चौ.छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया*



मुजफ्फरनगर – चौ छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ के पी सिंह जी के निर्देशन में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर के पी सिंह जी ने आधुनिक भारत के निर्माण में सरदार पटेल जी के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। प्रोफेसर ओमवीर सिंह जी द्वारा सभी वॉलिंटियर्स एवं प्रोफेसर्स को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर्स डॉ जी आर सिंह, डॉ आर के सिंह, डॉ जी आर किशोर, डॉ संदीप कुमार, डॉ हरिओम शर्मा, डॉ सुभाष कुमार, डॉ भूपेंद्र सिंह, इंजीनियर सुधीर कुमार, डॉ टेशू कुमार एवं रा से यो के अधिकारी डॉ हरीशंकर, डॉ संयोनी दास डॉ सुधीर पाल आदि का सक्रिय योगदान रहा।
