मुजफ्फरनगर

*अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने गरजाई जेसीबी – तालाब की भूमि पर बनी पक्की 10 दुकानों को कराया ध्वस्त*

*अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुई एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने गरजाई जेसीबी - तालाब की भूमि पर बनी पक्की 10 दुकानों को कराया ध्वस्त*

 

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की दबंग व निष्पक्ष कार्यशैली की क्षेत्र में सराहना

बहराइच
नानपारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत आज ग्राम लालबोझी स्थित गाटा संख्या 670 रकबा 0.024है0 जोकि राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 6-1 जलमग्न भूमि (तालाब) के नाम दर्ज है पर यासीन पुत्र छुटकन खा उर्फ रियासत उल्ला खा निवासी मझोबा भुलोरा परगना व तहसील नानपारा ने लंबे समय से बनाई गई 10 दुकानों को आज उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर तहसीलदार नानपारा, राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल ने जेसीबी के माध्यम से पक्की बनी 10 दुकानों को नियमों के अंतर्गत ध्वस्त करवा दिया। सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर जेसीबी से धवस्तीकरण होने पर अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया
तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई से तालाब के संरक्षण एवं पुनर्जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों को भविष्य में जल संरक्षण का लाभ मिलेगा। मौके पर राजस्व विभाग की टीम एवं तहसीलदार नानपारा स्वयं मौजूद रहे, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई।
क्षेत्रवासियों ने एसडीएम नानपारा की इस दबंग, निष्पक्ष और जनहितकारी कार्यशैली की खुले तौर पर प्रशंसा की है। आमजन में यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि वर्तमान प्रशासन अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी का भी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!