मुजफ्फरनगर
साइबर हेल्प डेस्क ने वापस कराये 40 हजार रुपये”
साइबर हेल्प डेस्क ने वापस कराये 40 हजार रुपये"

थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आवेदिका श्रीमती प्रियंका निवासी ग्राम पूरा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सूरपुर को अवगत कराया कि साइबर ठग द्वारा उनसे UPI के माध्यम से 40,000/- रुपये का फ्रॉड किया गया है।
थाना मन्सूरपुर पर गठित साइबर हेल्प डेस्क द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी तथा आवेदिका की सम्पूर्ण धनराशि (40 हजार रुपये) को उनके खाते में वापस कराया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*