चौधरी छोटू राम अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
चौधरी छोटू राम अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

डीएन कॉलेज मेरठ*बना विजेता, एव MM H कॉलेज गाजियाबाद उपविजेता आज साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वधान में स्थानीय छोटू राम पीजी कॉलेज सर्कुलर रोड मे चौधरी छोटू राम अंतर महाविद्यालय वाद = विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ,मेरठ तथा मां शाकंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर से संबंध 18 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभा किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो नरेश मलिक ने मुख्य अतिथि, प्रतिभागी छात्रों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला, प्रतियोगिता का विषय_ ” अग्नीपथ योजना राष्ट्रहित में है “था, मुख्य अतिथि डॉक्टर सुभाष शर्मा ,पूर्व चेयरमैन, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व अध्यक्ष ,भारत आयुष परिषद ,उत्तर प्रदेश का परिचय कराते हुए प्रतिभागियों को ” भीगे हुए परों से परवाज करने “की नसीहत दी तथा अपेक्षा की इस तरह के आयोजनों में भागीदारी करके हमारे विद्यार्थी अपने को अच्छे वक्ता एवं सफल विद्यार्थी बना सकते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुभाष शर्मा ने अपने उद्बोधन में डॉ एपीजे कलाम के जीवन के बारे में बताते हुए बतलाया कि कलाम साहब अपनी मां की वजह से मेधावी छात्र बने तथा अपने अब्बा जान की वजह से एयरोस्पेस के सफल वैज्ञानिक बने, कलाम साहब की शिवानंद महाराज के मध्य का किस्सा सुनाया और शिवानंद महाराज द्वारा प्रदत गीता के 11 वे अध्याय के अध्ययन की सलाह दी तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों को कलाम साहब से प्रेरणा लेने की नसीहत देते हुए अंतिम समय तक छात्रों को शिक्षित करने की सलाह दी तथा छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की, विषय के बारे में प्रभावशील डग से बोलते हुए डीएन कॉलेज मेरठ की टीम विजेता बनी तथा एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद उपविजेता बना
विषय के पक्ष में बोलते हुए आकाश D N college,प्रथम स्थान पर तथा कुमारी देवांशी D N college द्वितीय स्थान पर रही तथा विपक्ष में बोलते हुए आकांक्षा, डीएन कॉलेज प्रथम स्थान तथा कुमारी फरहत, महाराजा अग्रसेन कॉलेज चरथावल द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कुल अंकों के आधार पर डीएन कॉलेज मेरठ विजेता तथा एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद उपविजेता घोषित किया गया, निर्णायक मंडल में पूर्व बैंक मैनेजर श्री नरेश कुमार, इंजीनियर श्री कैलाश चंद्र गौतम तथा डीएवी कॉलेज की प्रो मृदुला मित्तल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कार्यक्रम में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि प्रो विजय कुमार ढाका प्रोआई जे सिंह डॉ आरके सिंह, डॉ गिरिराज सिंह ,डॉ के पी सिंह, महाविद्यालय की साहित्यिक व सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ संदीप कुमार ,सह संयोजक डॉ ओमवीर सिंह, सचिव डॉ ए के सिंह, डॉक्टर रवीश कुमार वर्मा तथा महाविद्यालय की रासेय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा ,डॉ जॉनी कुमार डॉ अभिषेक कुमार का विशेष सहयोग रहा प्रतिभागियों के पंजीकरण डॉ दुष्यंत कुमार व डॉ शशांक कुमार , डा टेशू शर्मा , डॉ प्रेम कुमार भारती ने किया, कार्यक्रम का सफल संचालन कृषि रसायन विभाग की सहायक प्रोफेसर निधि लूथरा ने किया अंत में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ एके सिंह ने जन गण मन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ,समूचे कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक साथियों ,शिक्षणेत्तर कर्मियों तथा राष्ट्रीय सेवायोजन के सभी वॉलिंटियर्स का सहयोग रहा, महाविद्यालय की प्रतिभागी टीम में रासेयो की छात्रा कुमारी इंदिरा चौधरी व मुस्कान ने प्रतिभाग किया ।