गुम हुए 04 बच्चों को मात्र 02 घंटे में बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
गुम हुए 04 बच्चों को मात्र 02 घंटे में बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

थाना खतौली, जनपद मु0नगर
आज दिनांक 20.09.2021 को जरिये कंट्रोल रूम सूचना मिली कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई है कि संजय पुत्र नन्द किशोर निवासी मौ0 देवीदास थाना खतौली जिला मु0नगर के 04 बच्चे
1- विशाल उम्र 15 वर्ष
2- अंशिका 11 वर्ष
3- किरण 8 वर्ष
4- शिखा 5 वर्ष
घर से प्रभाकर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल जैन नगर खतौली के लिये गये थे लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे।
सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरी0 खतौली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वयं के साथ साथ अन्य टीमो को बच्चों की तलाश में मामूर कर लगभग 02 घण्टे के अन्दर बच्चों को सकुशल बरामद कर बच्चों के पिता संजय पुत्र नन्द किशोर निवासी मौ0 देवीदास थाना खतौली जिला मु0नगर के सुपुर्द किया गया।
बच्चे के परिजनों एवं आस पास के लोगो द्वारा पुलिस की त्वरति एवं मानवीय कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
मीडिया सेल
मुज़फ्फरनगर पुलिस