मुजफ्फरनगर

*मंत्री कपिल देव अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित*

*मंत्री कपिल देव अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित*

मुजफ्फरनगर।मुज़फ्फरनगर के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है
मुजफ्फरनगर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के भव्य कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी,जिला पंचायत सदस्य वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि ने शहर के गणमान्य लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया । विदित हो कि जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात रहते हुए सीताराम शर्मा को इससे पूर्व भी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है! जेल में व्यापक बदलाव, सुधार,परिवर्तन और बंदी सुधार ग्रह की परिभाषा को पूर्ण रूप से परिभाषित करने के चलते उनको गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है
उनका दृष्टिकोण बहुत ही पारदर्शी है, आज मुजफ्फरनगर जेल की गणना आदर्श जेलों में की जाती है तो इसके पीछे पूरा श्रेय सीताराम शर्मा को ही जाता है, उनको गोल्ड मेडल मिलने पर मुजफ्फरनगर जिला कारागार के समस्त स्टाफ के अलावा शुभचिंतकों एवं मित्रों ने अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की है और आशा जताई है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार बुलंदियों को छूते रहेंगे और किसी भी कारागार पर रहते हुए इसी प्रकार अपने सुधारात्मक कार्य निरंतर जारी रखेंगे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!