जिला जज चवन प्रकाश ने वाटर कूलर का किया शिलान्यास
जिला जज चवन प्रकाश ने वाटर कूलर का किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर के जिला न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर में पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय मुजफ्फरनगर के सौजन्य से कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक वॉटर कूलर चवन प्रकाश जिला जज मुजफ्फरनगर के कर कमल द्वारा एंव एस.पी. सिंह अंचल प्रबन्धक मेरठ की गरिमामयी उपस्थिति में आमजन को समर्पित किया गया।
दरअसल आपको बता दें जिला जज चवन प्रकाश और बैंक प्रबंधक एसपी सिंह अचल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ठंडे वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला जज इन है वाटर कूलर के पानी का स्वाद चखा। और बैंक प्रबंधक का धन्यवाद किया। इस मोके पर जिला जज व बैंक प्रबंधक नें भी मिठाई खा कर एक दूसरे को बधाई दी। बैंक कर्मचारियों ने आसपास मौजूद सभी लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
इस क्रार्यक्रम में शक्ति सिंह अपर जिला जज, जय सिंह पुंडीर अपर जिला जज, बी. एस. तोमर अग्रणी जिला प्रबन्धक राजीव रंजन उप मण्डल प्रमुख, हेमंत त्यागी उप प्रबन्धक एंव बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एस. पी. सिंह अंचल प्रबन्धक मेरठ ने बैंक द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी एंव चवन प्रकाश जिला जज ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।