मुजफ्फरनगर
*जीएसटी विवाद मामले में शाहनवाज राना, सद्दाम राना की नही हो पाई रिहाई*
*जीएसटी विवाद मामले में शाहनवाज राना, सद्दाम राना की नही हो पाई रिहाई*

मुजफ्फरनगर – जीएसटी रेड के मामले मे अदालत से शाहनवाज राना, सद्दाम राना की ज़मानत स्वीकर होने के बाद रिहाई अटक गई है क्योंकि अभी तक पुलिस से ज़मानत की वेरीफिकेशन रिपोर्ट कोर्ट को प्राप्त नहीं हुई इस कारण दिनों का रिहाई परवाना आज भी जारी नहीं हो पाएगा!
इस बीच फर्जी कंपनी के मामले में पुलिस ने जो मामला दर्ज किया था उसमे वारंट तमिल कराने के लिए शाहनवाज राना को कोर्ट में तलब किया था! उनकी ओर से वरिष्ट अधिवक्ता अनिल जिंदल व आफताब केसर ने बहस की जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी kc morye ने बहस की! cjm ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश के लिए सुरक्षित रख लिया!!