उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
श्री बालाजी नाम महामंत्र महोत्सव में श्री बाला जी को रविवार को दिया जाएगा प्रथम निमंत्रण
श्री बालाजी नाम महामंत्र महोत्सव में श्री बाला जी को रविवार को दिया जाएगा प्रथम निमंत्रण

उत्तर प्रदेश में प्रथम बार होने वाले श्री बालाजी के अनुष्ठान के भव्य आयोजन में स्वम् बाबा को *प्रथम निमन्त्रण पत्र भेंट करने के लिए 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रातः 8.15 बजे श्रीबालाजी मंदिर, बालाजी रोड, नई मंडी, मुज़फ्फरनगर में एकत्रित होकर श्रद्धा भाव अर्पित किये जायेगे ।*
तत्पश्चात श्रीराम जी मंदिर, गांधी कॉलोनी हनुमान मंदिर, टाउन हॉल हनुमान मंदिर, मनु स्वीट्स हनुमान मन्दिर, शिव चौक व हनुमान चौक हनुमान मंदिर के दर्शन कर निमन्त्रण पत्र भेंट किये जायेंगे ।
आइए, हम सभी सही समय पर पहुचकर धर्म लाभ कमाए ।