सामाजिक

Parenting Tips: बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार

Parenting Tips: बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार

Parenting Tips: आजकल के बच्चे बेहद जिद्दी हो गए हैं। वो न तो पेरेंट्स की बात मानते हैं और न ही कुछ समझना चाहते हैं। ऐसे में मां-बाप कभी-कभी अपने बच्चों को डांटते या उनपर गुस्सा भी करते हैं। हांलांकि, ऐसा करना गलत है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चाइल्ड एंड फैमिली सोशल वर्क की प्रोफेसर और 2 बच्चों की मां लूसी क्लूवर ने UNICEF की एक रिसर्च में बताया है कि पैरेंट्स द्वारा बच्चों को डांट पड़ने से बच्चे की बदतमीजी कम नहीं होती बल्कि इससे उनकी अलग परेशानी बढ़ सकती है। बच्चा डिप्रेशन का शिकार हो सकता है या फिर कुछ गलत कदम भी उठा सकता है। ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि बच्चों की खराब आदतों में कैसे सुधार लाया जा सके।

जिद्दी बच्चों की आदतों में कैसे लाएं सुधार?

1. बच्चों को अपना समय दें
UNICEF की बच्चों के पॉजिटिव डिसिप्लीन के उपर हुई रिसर्च के अनुसार, बच्चे और पेरेंट्स के बीच कई बार अच्छी रिलेशन न होने के कारण भी बच्चे उनकी बात नहीं मानते हैं। ऐसे में जरुरी है कि पेरेंट्स अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालें और फोन-टीवी सब ऑफ करके सिर्फ अपने बच्चों के साथ टाइम बिताएं। ऐसा करने से बच्चा आपकी बात मानने लगेगा और उसकी आदतों में भी सुधार आएगा।

2. अच्छी आदतों की करें तारीफ

प्रोफेसर लूसी क्लूवर के मुताबिक, बच्चों में डेवलप बुरी आदतों को खत्म करने के लिए पेरेंट्स (Effective Parenting Tips)को चाहिए कि वो बच्चों की अच्छी आदतों की तारीफ करें। इससे बच्चे में उस काम को करने की उत्साह बढ़ेगी और वो सिर्फ वही काम करेंगे, जिससे उनकी तारीफ हो।

3. बच्चों के लिए क्या सही जरुर बताएं

पैरेंट्स द्वारा अपने बच्चों को हमेशा ये बताना चाहिए कि उनके लिए क्या करना सही होगा। इससे बच्चों के अंदर उत्साह आएगी और वो हमेशा अच्छी चीजों पर फोकस करेंगे। प्रोफेसर ने यह भी कहा कि बच्चों को क्या नहीं करना चाहिए, इसपर ज्यादा ज्ञान नहीं देना चाहिए।

4. कुछ अलग और क्रिएटिव करने में लगाएं
UNICEF की एक रिसर्च के हिसाब से रिसर्चर ने बताया कि बच्चों के दिमाग(बच्चे को कैसे बनाएं गुड लिसनर) को अगर कुछ अलग करने पर लगाया जाए तो वो अपनी मनमानी करने की जगह कुछ नया करने में अपना एफर्ट लगाएंगे। इससे बच्चों की खराब आदतों में भी सुधार आएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!