मुजफ्फरनगर
*उप जिलाधिकारी सदर ने पी टी उषा कन्या इंटर कालेज तितावी मुजफ्फरनगर के सभा हॉल में छात्राओं को मतदान जागरूकता अभियान के संबंध में संबोधित किया*
*उप जिलाधिकारी सदर ने पी टी उषा कन्या इंटर कालेज तितावी मुजफ्फरनगर के सभा हॉल में छात्राओं को मतदान जागरूकता अभियान के संबंध में संबोधित किया*

आज दिनांक *01-12-2023* को जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द झा द्वारा जनपद के पी टी उषा कन्या इंटर कालेज तितावी मुजफ्फरनगर के सभा हॉल में छात्राओं को मतदान जागरूकता अभियान के संबंध में संबोधित किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया की जो व्यक्ति *1/1/2024 को 18 वर्ष* पूरी कर चुके है वे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा ले तथा आसपास के व्यक्तियों को भी जागरूक करे । तथा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए । और सही व्यक्ति का चुनाव करके ही मतदान करे । इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा सिंह उपस्थिति रही ।