मुजफ्फरनगर

*पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के घर घंटी बजा कर दिया ज्ञापन*

*पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के घर घंटी बजा कर दिया ज्ञापन*

मुज़फ्फरनगर- रविवार को NMOPS और अटेवा के तत्वाधान में अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा के नेतृत्व में “घंटी बजाओ” कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण की समाप्ति हेतु केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय डॉ संजीव बालियान को एक ज्ञापन सौंपा।
रविवार को बड़ी संख्या में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के निवास स्थान पर एकत्रित हुए और उन्हें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख सहित देश के लगभग 1 करोड़ शिक्षको, कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) को समाप्त कर शोषणकारी व विभेदकारी नयी पेंशन व्यवस्था (NPS) लागू कर दी गयी, जो न तो शिक्षको, कर्मचारियों के हित में है और न ही प्रदेश व देश के हित में है। अब तो NPS के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे है। NPS के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को किसी को 1200, 1800, 3500, 4000 तक पेंशन के रूप में प्राप्त हो रही है। जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतने कम पैसे में वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखें व कैसे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाएँ। जबकि जीवन के अपने अमूल्य समय में उसने देश व सरकार को अपनी सेवाएं दी। यहाँ तक की देश की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) से वंचित कर दिया गया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि वह सभी अपना सर्वोच्च न्योछावर करके देश की सुरक्षा करते है और उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलती। यह कैसा न्याय है।
ज्ञापन के माध्यम से माननीय मंत्री महोदय से आग्रह किया गया कि देश के करोड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों, अर्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) बहाल करवाने तथा लगातार हो रहें निजीकरण को समाप्त करवाने हेतु प्रयास करें ताकि देश की सेवा करने वाले शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी और अर्धसैनिक बल के जवान अपनी वृद्धावस्था सम्मानजनक तरीके से व्यतीत कर सके।
इस कार्यक्रम में सभी विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!