*MM इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.विनीत चौहान ने Boxing व Judo में राज्य स्तर पर खेल में प्रतिभाग कर लोटे छात्रों को प्रार्थना स्थल पर किया सम्मानित*
*MM इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.विनीत चौहान ने Boxing व Judo में राज्य स्तर पर खेल में प्रतिभाग कर लोटे छात्रों को प्रार्थना स्थल पर किया सम्मानित*

आज दिनांक *01-11-2023* को जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार एम एम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत चौहान जी ने Boxing व Judo में राज्य स्तर पर खेल में प्रतिभाग कर लोटे छात्रों को प्रार्थना स्थल पर सम्मानित किया । Boxing व Judo व अन्य खेलों सहित विद्यालय के 26 खिलाड़ी जो मंडल स्तर पर प्रतिभाग एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे उनको भी सम्मानित किया । दूसरे छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने के लिए उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री राजीव कुमार को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बधाई दी । समस्त विद्यालय अध्यापको ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर सभी विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा । राज्य स्तर पर खेल कर आए छात्रों के नाम इस प्रकार हैं । 1 शिवांश पिता श्री टिंकू पाल कक्षा 9 B Judo game 2 अवनीश पिता श्री बोबी कक्षा 8 Boxing game 3 अभिषेक कश्यप पिता श्री मुकेश कश्यप कक्षा 9B Boxing game उपस्थित रहे।