चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में “उत्कृष्टता की राह में पाठ्येतर– गतिविधियां सम्मान समारोह” का किया गया आयोजन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल को किया सम्मानित
चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में "उत्कृष्टता की राह में पाठ्येतर– गतिविधियां सम्मान समारोह" का किया गया आयोजन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल को किया सम्मानित

जनपद मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में, “उत्कृष्टता की राह में पाठ्येतर– गतिविधियां सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में खेल कूद, रोवर्स रेंजर्स, एन.सी.सी.तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को तथा दो महाविद्यालय कर्मी को सम्मानित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक द्वारा की तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष, जिला पंचायत, मुजफ्फरनगर डॉक्टर वीरपाल निर्वाल रहे ,,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात प्रचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में डा नवाब देवबंदी के एक प्रखायत शेर “मंजिल पर न पहुंचे उसे रास्ता नहीं कहते, दो चार कदम चलने को चलना नहीं कहते” बन जाए अगर बात तो सब कहते हैं क्या,क्या। और बात बिगड़ जाए तो क्या ,क्या नहीं कहते।। के माध्यम से छात्रों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की नसीहत दी। सम्मान की इसी कड़ी में महाविद्यालय में कार्यरत सहायक लेखाकार दिलशाद अहमद खान तथा शिक्षनेत्तर कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद आज के मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने अपने विचार रखते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को पंचायती राज व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए पंचायती राज व्यवस्था के अनेक कार्यों जैसे एक ग्राम के अंदर पांच अमृत सरोवर बनाने का, पुराने वृक्षों जैसे बरगद पीपल आदि को विरासत वृक्ष घोषित करने, जिला पंचायत के माध्यम से स्वच्छता वृक्षारोपण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित छात्रों का उत्साहवर्धन किया इसके बाद खेलकूद, रोवर रेंजर्स, एन.सी.सी. तथा राष्ट्रीय सेवा योजना मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र तथा छात्राओं को ट्रैक सूट, पटका तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें खेलकूद के छात्र विश्वास (कबड्डी),यश कुमार, (कबड्डी),विक्रांत मलिक, (वेटलिफ्टिंग) वेदांत चौधरी (वॉलीबाल), हर्ष पुंडीर (जूडो),सार्थक कुशवाहा (हॉकी ),मनीष शर्मा (बास्केटबॉल) शिवम कुमार (जिमनास्टिक्स) सुदर्शन (ताइक्वांडो) तथा रोवर्स रेंजर्स मे छात्र अनुज कुमार, देव तोमर व आकाश तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से खुशबू बालियान व अनुष्का एवं एन.सी.सी से छात्र प्रणव मलिक तथा अनुज मलिक को सम्मानित किया गया तत्पश्चात प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को शाल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ,,आज के इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निधि लूथरा ने किया तथा अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर ए.के. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ,, कार्यक्रम में डॉ विजय कुमार ढाका (डीन एग्रीकल्चर) डॉ. आर.के. सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ. ओमबीर सिंह,डॉ सहदेव मान डॉ. एस.के.सिंह, डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. आई.डी.शर्मा, श्री अभिषेक सिंह, डॉ. जोनी कुमार, डॉ. दुष्यन्त, ई.जी.सुधीर कुमार, डॉ.श्रीकान्त, कु स्योनी दास आदि शिक्षक साथी तथा धर्मपाल, विजय कुमार,सहेंद्र,सुदर्शन योगेश आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी का सहयोग रहा I