राष्ट्रीय

Coal Minister ने की अधिकारियों संग बैठक, कोयला उत्पादन-आपूर्ति बढ़ाने पर हुई चर्चा

Coal Minister ने की अधिकारियों संग बैठक, कोयला उत्पादन-आपूर्ति बढ़ाने पर हुई चर्चा

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने के साथ बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति के मुद्दे पर मंगलवार को कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

जोशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि खदानों के पास और परिवहन में मौजूद कोयले का भंडार पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत बढ़ चुका है। यह देश में कोयले की समुचित उपलब्धता को लेकर आश्वस्त करता है।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कोयला उत्पादन और आपूर्ति से संबंधित रणनीति तैयार करने के लिए हुई इस बैठक में कोयला सचिव अमृत लाल मीणा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में कोयला चालित ताप विद्युत संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अबतक बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 10 प्रतिशत बढ़ चुकी है। कोयला मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग जगत की कोयला जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-अगस्त की अवधि में बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति छह प्रतिशत बढ़कर 32.45 करोड़ टन हो गयी। पिछले साल की समान अवधि में यह 30.6 करोड़ टन थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!