आस्थाआस्थाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदुनियादेशधर्मनई दिल्लीमुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयव्रत त्योहारसामाजिक

*9 अगस्त 2025 शनिवार शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पूजन समय एवं रक्षा सूत्र बांधने का विशेष मुहूर्त*

*9 अगस्त 2025 शनिवार शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पूजन समय एवं रक्षा सूत्र बांधने का विशेष मुहूर्त*

*🙏मेरे परम् स्नेही यजमान/बन्धुवर सादर प्रणाम नमस्कार🙏*
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
*जनेन “विधिना” यस्तु रक्षाबंधनमाचरेत।*
*स सर्वदोष रहित, सुखी संवतसरे भवेत्।।*
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️

*मान्यवर,*……….
9 अगस्त 2025 शनिवार शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन, श्रीगायत्री जयंती एंव उपाकर्म का पुण्यप्रद पर्व है!
इस दिन राहु काल समय प्रातः लगभग 09:00 बजे से 10:45 तंक रहेगा!
राहुकाल का समय को छोड़ कर पूरे दिन अपने सुविधा के अनुसार बहिन भाई को एंव कुलपुरोहित यजमान को रक्षासूत्र बांध सकते है,
पूर्णिमा दोपहर लगभग 01:25 बजे तक रहेगी!
विशेष अभिजीत मुहूर्त दिन के 11:55 से 12:45 दोपहर तक रहेगा!
प्रमाणिक पंचांगों के अनुसार पूर्णिमा तिथि उदय व्यापिनी होने पर दोहपर लगभग 01:52 से 04:35 सायंकाल तक के मध्य भी बहिनों को भाई को रक्षासूत्र बांधना शुभ होगा!
अतः प्रातःकाल अपने नित्यकर्म से निवृत्त होकर अपने इष्ट+कुलदेव की पूजा करने के पश्चात पहले रक्षासूत्र (राखी) की पूजा करें तत्पश्चात इष्ट+कुल देव को रक्षा सूत्र पहनावे अथवा अर्पित करें उसके बाद उपरोक्त समयानुसार रक्षासूत्र बांधे या बंधवाएं!

💐अनन्त शुभ-मङ्गलकामनाओं सहित💐
!!!!!🙏पं. श्री सुभाष चन्द्र शास्त्री🙏!!!!!!
!!!!!🚩बूढाकेदार उत्तराखंड धाम🚩!!!!!
+919410012535, +919068881008
subhashshastri017@gmail.com
*💐🙏【श्रीहरि:】🙏💐*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!