दुनियादेशधर्ममुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयशख्सियतशिक्षासामाजिकस्वास्थय
*नई मंडी क्षेत्र में विधुत विभाग की धींगामस्ती से लोगो में आक्रोश बढ रहा है शिकायत के बावजूद पटेल नगर एंव भरतिया कालोनी में शाम से बिजली गुल*
*नई मंडी क्षेत्र में विधुत विभाग की धींगामस्ती से लोगो में आक्रोश बढ रहा है शिकायत के बावजूद पटेल नगर एंव भरतिया कालोनी में शाम से बिजली गुल*

नई मंडी व्यापार संघ अथ्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि नवीन मन्डी भरतिया कालोनी नई मंडी पटेल नगर के लोग बिजली कटौती से परैशान हो रहे है उन्होंने कहाँ कि दिन हो रात जनता चैन की सांस नही ले पा रही। विधुत विभाग बदनाम कर रहे हैं सरकार को। विधुत अधिकारी अपनी मनमर्जी कर ना तो जनप्रतिनिधि ना सामाजिक संगठन किसी की बात भी नही सुनना पसंद कर रहे है।