Stock Market Updates: IT इंडेक्स ने बिगाड़ा बाजार का मूड, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
Stock Market Updates: IT इंडेक्स ने बिगाड़ा बाजार का मूड, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: IT इंडेक्स ने बिगाड़ा बाजार का मूड, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीचघरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. कमजोर ग्लाबेल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 530 अंकों की गिरावट है। Sensex में 531.37 अंक यानी 0.88 फीसदी की टूट के साथ 59,899.63 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 143.80 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 17,684.20 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।
NESTLEIND, POWERGRID, BRITANNIA, ULTRACEMCO, INDUSINDBK के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं INFY, TECHM, HCLTECH, TCS के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 6 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है। बैंक शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है। हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आटो समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Infosys
देश के दूसरे सबसे बड़े आईटी सेवा निर्यातक Infosys को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 6,128 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो तिमाही आधार पर 7% कम है. रेवेन्यू 2.3% QoQ घटकर 37,441 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBIT 4.3% घटकर 7,877 करोड़ रुपये रहा है. मार्च तिमाही के लिए EBIT मार्जिन तिमाही बेसिस पर 50 बीपीएस गिरकर 21% हो गया. डॉलर के संदर्भ में रेवेन्यू 2.2% गिरकर 4,554 मिलियन डॉलर हो गया और सीसी टर्म में रेवेन्यू 3.2% कमजोर हुआ।
HDFC Bank
निजी क्षेत्र के HDFC Bank का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 12,594.5 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 12,698.32 करोड़ रुपये से घट गया है. जबकि पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा करीब 21 फीसदी बढ़कर 45,997.11 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 19.81 फीसदी बढ़कर 12,047.45 करोड़ रुपये रहा है. एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 41,086 करोड़ रुपये रही थी. ब्याज आय 23.7 फीसदी बढ़कर 23,351.8 करोड़ रुपये रही. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने निजी नियोजन आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी ने 17 अप्रैल, 2023 को निजी नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये के अनसिक्योर्ड एनसीडी जारी करने का फैसला किया है। इसकी मियाद 3 साल है और यह 17 अप्रैल, 2026 को मैच्योर होगा। इस पर सालाना 7.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. कंपनी के अनुसार इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा कर्जों को लौटाने और अन्य कंपनी कार्यों के लिए किया जायेगा। कंपनी के डिबेंचर को एनएसई पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।
Vodafone Idea
दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने हाल में चीन की कंपनी जेडटीई को करीब 200 करोड़ रुपये का नेटवर्क उपकरण का ऑर्डर दिया है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमपी-सीजी) के दूरसंचार सर्किलों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपकरण मुहैया कराने के लिए चीन की कंपनी को ऑर्डर दिया है।
TCS
देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) उठापटक के दौर से गुजरने के बावजूद अनुसंधान एवं नवाचार, कार्यालय स्थल और प्रौद्योगिकी ढांचा में निवेश की रफ्तार को बरकरार रखेगी. टीसीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) समीर सेकसरिया ने कहा कि कंपनी के सामान्य सैलरी हाइक जारी रखने के वादे से जून तिमाही में परिचालन मुनाफा मार्जिन पर 1.70-1.75 फीसदी तक का अतिरिक्त असर पड़ेगा।