*द्वितीय दिवस 11 नवम्बर 2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मुज़फ्फरनगर में किशोरों के मध्य खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन*
*द्वितीय दिवस 11 नवम्बर 2024 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मुज़फ्फरनगर में किशोरों के मध्य खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन*



बाल कार्निवाल- 2024 मुख्य अतिथि अमित कुमार यादव प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत स्वयं बल्लेबाजी कर क्रिकेट प्रतियोगिता एवम कब्बड्डी प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ ************************************ खेल कूद प्रतियोगिता के अतिथियों का जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा लाइव प्लांट भेंटकर किया गया स्वागत एवम खेलकूद प्रतियोगिता के विषय में दी गई जानकारी ************************************ खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर दी गई शुभकामनाएं ************************************ किशोरों द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया अतिथियों का अभिनन्दन ****************************************** खेल कूद प्रतियोगिता में डॉ रणवीर सिंह उपाध्यक्ष मेरा वजूद फाउंडेशन, मंजू शर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड की रही गरिमामयी उपस्थिति ****************************************** संस्था में निरुद्ध किशोरों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता एवम कब्बड्डी प्रतियोगिता में किया गया शानदार प्रदर्शन ***************************************** टीम एस द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 03 विकेट खोकर 05 ओवर में बनाये गए 47 रन ****************************************** टीम ए ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 01 विकेट खोकर कुल 03 ओवर में 48 रन बनाकर जीत हासिल की ****************************************** डॉ राजीव कुमार ने एम्पायर, राकेश राठी ने कमेंट्रेटर एवम मोहित कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) की प्रबन्धन समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ****************************************** संस्था प्रभारी मोहित कुमार द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापित ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुज़फ्फरनगर में 11 नवम्बर 2024 को महिला कल्याण विभाग, उ.प्र. द्वारा प्रस्तावित बाल कार्निवाल – 2024 के द्वितीय दिवस के अवसर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता (क्रिकेट, कब्बड्डी, लूडो,चैस एवम कैरम) को सुंदर एवम सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक राकेश राठी, शिक्षक मो. शारिक, सीमा रानी, दीपा सोनी एवम राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) के स्टाफ विपिन कुमार, नीरज कुमार, सुरजीत, मो. आरिफ सामाजिक कार्यकर्ता एवम प्रतिभागियों/ किशोरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

