राष्ट्रीय

G20 Summit के दौरान जलमग्न ना हो दिल्ली, जलभराव रोकने के लिए डी-वॉटरिंग ट्रकों का इस्तेमाल होगा

G20 Summit के दौरान जलमग्न ना हो दिल्ली, जलभराव रोकने के लिए डी-वॉटरिंग ट्रकों का इस्तेमाल होगा

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए पूरी दिल्ली की साजोसज्जा की गई है। सड़कों पर नए गमले लगाए गए हैं, लाइटों को दुरुस्त किया गया है वहीं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच जी20 शिखर सम्मेलन पर बारिश का साया भी है। दिल्ली में अगर इस दौरान बारिश होती है तो उससे निपटने के इंतजाम भी किए गए है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सबसे अधिक जलभराव आईटीओ, राजघाट के क्षेत्र में लगता है। जलभराव या बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर इससे निपटने के लिए खासतौर से अहमदाबाद से मंगाए गए चार हैवी ड्यूटी मोबाइल डी वॉटरिंग ट्रकों को तैनात किया गया है। उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में भी इसकी पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक ये ट्रक उच्च क्षमता वाले सक्शन पंपों से लैस है। इन्हें दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) द्वारा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए लाया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में आई भारी बारिश के बाद राजघाट और आईटीपीओ के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया था। अगर जी20 सम्मेलन के दौरान फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्नो होती है तो ये ट्रक इस समस्या से निदान दिलाने में सहायक होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!