राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा- राहुल गांधी कभी नरेंद्र मोदी के कद के नहीं हो सकते

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा- राहुल गांधी कभी नरेंद्र मोदी के कद के नहीं हो सकते

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद को नहीं पा सकते। करंदलाजे ने उडुपी में पत्रकारों सेकहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केवल उनकी शारीरिक ‘तंदुरूस्ती’ को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह देश का नेतृत्व कर सकते हैं? राहुल का नरेंद्र मोदी के बराबर आने का सपना कभी साकार नहीं होगा।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के लोग यह तय करेंगे कि राहुल गांधी देश पर शासन करने के लिए मानसिक रूप से फिट हैं या नहीं।

कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध पर उच्चतम न्यायालय द्वारा एक खंडित फैसला सुनाये जाने पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को संविधान पीठ को सौंपे जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को हिजाब के मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए और अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिजाब मुस्लिम लड़कियों पर पुरुषों द्वारा थोपा जा रहा है। उन्होंने मुस्लिम लड़कियों से कहा कि उन्हें पुरुष के अनुसार नहीं चलना चाहिए।

बेलथांगडी विधायक हरीश पूंजा पर बृहस्पतिवार को उनकी कार का पीछा करके तलवारें लहराने की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएफआई समर्थक संगठन पर प्रतिबंध के बाद हताश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को धमकी भरे फोन आते हैं, जब हम हिंदुओं के लिए बोलते हैं। पुलिस को जांच करके दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस तरह की धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!