
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को विजिलेंस टीम ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. मामले में तुरंत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग को सौंपी गई है. फिलहाल SI नीतू बिष्ट हिरासत में है और पूछताछ जारी है. विजिलेंस टीम यह भी जांच कर रही है कि इस भ्रष्टाचार में और कोई अधिकारी शामिल तो नही. विभागीय सूत्रों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है,