राष्ट्रीय

भगवान राम के दरबार से कोई नहीं जाएगा भूखा… जो आएगा क्या-क्या पाएगा? देखिए पूरी लिस्ट

भगवान राम के दरबार से कोई नहीं जाएगा भूखा... जो आएगा क्या-क्या पाएगा? देखिए पूरी लिस्ट

भगवान राम के दरबार से कोई नहीं जाएगा भूखा… जो आएगा क्या-क्या पाएगा? देखिए पूरी लिस्ट

Ram Mandir Ayodhya: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इस दिन लाखों की संख्या में भक्त यहां जुटने वाले हैं. इस खास दिन को देखते हुए अयोध्या में 45 स्थानों पर भंडारे की व्यस्था की गई है. कोशिश यह किया जा रहा है कि इस दिन कोई भूखा ना रहे.

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी.
अयोध्या में 45 स्थानों पर भंडारे की व्यस्था की गई है.
नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने आने अतिथियों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. राम के दरबार में आया कोई भी अतिथि भूखा नहीं रहेगा. इसके लिए 20 जनवरी से ही अयोध्या में कुछ ऐसी ही व्यवस्था की जा रही है. 22 जननरी को अयोध्या में 45 स्थानों पर भंडारे लगाए जाएंगे. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या की गरिमा के अनुरूप पूरी तरह से शुद्ध सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा. इस दौरान अलग-अलग राज्यों के व्यंजन भी बनाए जाएंगे. लिट्टी-चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली, बंगाली रसगुल्ले, जलेबी जैसे कई खास व्यंजन और मिठाइयों के बनाने की तैयारी चल रही है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!